Type Here to Get Search Results !

20 अगस्त: विश्व मच्छर दिवस (World Mosquito Day)

मच्छरों से विभिन्न प्रकार की होने वाली बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक तथा सतर्क करने हेतु 20 अगस्त को विश्व मच्छर दिवस 2022 मनाया जाता है। आज का यह दिन सर रोनाल्ड रॉस (Sir Ronald Ross) की याद के लिए भी मनाया जाता है जिनके द्वारा मादा मच्छरों व मलेरिया के मध्य एक कड़ी की खोज की गई थी।

20 अगस्त: विश्व मच्छर दिवस (World Mosquito Day)

मुख्य बिंदु 


मच्छर आकार में बहुत ही छोटा होता है। छोटे आकार होने के बावजूद भी मच्छर, इतिहास में एकमात्र शिकारी हैं जो बहुत सदियों से जीवित चला आ रहा हैं। मच्छर मलेरिया जैसी विभिन्न तरह की वेक्टर जनित बीमारियों से मौत का कारण होते है।
दुनिया में मच्छरों को सबसे घातक प्रजाति भी माना जाता है क्योंकि ये खतरनाक बीमारी के कारण बनते हैं। इन्हीं मच्छरों की वजह से लगभग 7 लाख लोगों की हर साल मौत हो जाती है। 

विश्व मच्छर दिवस 2022 की थीम


इस वर्ष 2022 में, विश्व मच्छर दिवस “Harness innovation to reduce the malaria disease burden and save lives” की थीम के अनुसार पर मनाया गया है।

विश्व मच्छर दिवस की पृष्ठभूमि


मलेरिया पर अपनी खोज हेतु सर रोनाल्ड रॉस की याद में आज का यह दिन मनाया जाता है। वर्ष 1897 के अंदर, ब्रिटिश डॉक्टर सर रोनाल्ड रॉस ने यह खोज की थी कि एनोफिलीज (Anopheles) नाम का मादा मच्छर मनुष्यों के मध्य मलेरिया परजीवी का संचार करता हैं। उन्होंने यह पाया कि मलेरिया परजीवी फैलाने हेतु मादा एनोफिलीज मच्छर जिम्मेदार होते हैं। इससे व्यक्ति की मौत तक भी हो सकती है। यह खोज 20 अगस्त को हुई थी। इस तरह, 1930 के दशक से लेकर आज तक 20 अगस्त को मच्छर दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Important Links


Join WhatsApp Group

Click Here

Join Telegram Group

Click Here

Check Other Articles

Click Here

Daily Current Affairs

Click Here

National Current Affairs

Click Here

International Current Affairs

Click Here

Top Post Ad

Below Post Ad