Type Here to Get Search Results !

अगले 25 वर्षों के लिए भारत का ‘पंच प्राण’ (Panch Pran) लक्ष्य : मुख्य बिंदु

हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2022 को लाल किले से संबोधित किया। पीएम मोदी ने 88 मिनट के भाषण के दौरान, आने वाले 25 सालों में भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने हेतु “पंच प्राण लक्ष्य” (पांच संकल्प) रखे हैं।

अगले 25 वर्षों के लिए भारत का ‘पंच प्राण’ (Panch Pran) लक्ष्य : मुख्य बिंदु


विकसित भारत के मानक

विकसित भारत के मानकों में निम्नलिखित मानक शामिल हैं-

  • स्वच्छता अभियान, टीकाकरण, बिजली कनेक्शन, खुले में शौच मुक्त, विकसित भारत हेतु सौर ऊर्जा का उपयोग करना।
  • न्यू राष्ट्रीय शिक्षा नीति “गुलामी के विचार से मुक्ति” का एक संदेश है।
  • इंडिया फर्स्ट, लैंगिक समानता तथा महिलाओं के लिए सम्मान देश में एकता के साथ एकजुटता के प्रतीक हैं।
  • बिजली बचाना, रसायन मुक्त खेती करना, तथा खेतों में उपलब्ध जल के संपूर्ण उपयोग जैसे कर्तव्यों को अपनाने से भारत में प्रगति आएगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने जिन पांच संकल्पों को लेने हेतु लोगों को प्रोत्साहन किया है उनमें निम्न शामिल हैं;

  1. हमेशा विकसित भारत देश के बड़े संकल्प के साथ आगे बढ़ें
  2. दासता के सभी निशान मिटा दें
  3. भारत की विरासत पर गर्व करें
  4. एकता की ताकत
  5. पीएम और सीएम सहित नागरिकों के कर्तव्य।

पीएम नरेंद्र मोदी के बताया कि, ये पांच संकल्प एक विकसित देश बनने हेतु महत्वपूर्ण होंगे जब हमारा देश भारत 2047 में स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूरे करेगा। इन पांच लक्ष्यों में पीएम मोदी का ‘विश्वगुरु भारत’ का सपना भी सम्मिलित है। देश की आजादी के 100 साल पूरे होने पर पीएम नरेंद्र मोदी भारत को “विश्वगुरु” बनाने की आशा रखते हैं।

Important Links

Join WhatsApp Group

Click Here

Join Telegram Group

Click Here

Check Other Articles

Click Here

Daily Current Affairs

Click Here

National Current Affairs

Click Here

International Current Affairs

Click Here

Top Post Ad

Below Post Ad