Type Here to Get Search Results !

पालन 1000 राष्ट्रीय अभियान (Paalan 1000 National Campaign) क्या है?

‘पालन 1000 राष्ट्रीय अभियान’ को 16 अगस्त, 2022 को लॉन्च किया गया। इस अभियान को केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने वर्चुअल मोड में शुरू किया। इसी अवसर पर, एक पेरेंटिंग एप्लिकेशन का भी शुभारंभ किया गया, जो मुख्य रूप से प्रथम दो वर्षों में बच्चों के विकास पर आधारित है।

पालन 1000 राष्ट्रीय अभियान (Paalan 1000 National Campaign) क्या है?
पालन 1000 राष्ट्रीय अभियान





 

मुख्य बिंदु

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री (भारती प्रवीण पवार) के बताया कि, भारत ने 2014 से बाल मृत्यु दर को कम करने हेतु विशेष त्वरित कदम अपनाएं हैं। इसी के परिणामस्वरूप, बाल मृत्यु दर 2019 में घटकर 35 प्रति 1000 जीवित जन्म आ गई है, जबकि 2014 में यह प्रति 1000 जीवित जन्मों पर 45 थी। 

इस अभियान को शुरू किए जाने का उद्देश्य है कि पहले 1000 दिन बच्चे के शारीरिक, भावनात्मक, मानसिक, संज्ञानात्मक तथा सामाजिक स्वास्थ्य हेतु एक ठोस मंच के रूप में कार्य करना हैं।

‘Paalan 1000 Journey of the First 1000 Days’ में परिवारों, माता-पिता साथ ही देखभाल करने वालों हेतु प्रारंभिक वर्षों के प्रशिक्षण के साथ-साथ परिवारों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए सेवाएं भी शामिल की गई है।

पेरेंटिंग एप्लीकेशन

“Early Childhood Development Conclave” के अवसर पर पेरेंटिंग एप्लीकेशन को लॉन्च किया गया था, जिससे कि देखभाल करने वालों को व्यावहारिक सलाह दी जा सके कि वे रोजमर्रा की दिनचर्या में क्या कर सकते हैं। यह माता-पिता के विभिन्न संदेहों को सुलझाने में भी काफी उपयोगी होगा।

बाल मृत्यु दर

बाल मृत्यु दर को जन्म तथा 5 वर्ष की आयु के मध्य बच्चों की मृत्यु की आशंका के रूप में परिभाषित किया जाता है। यह प्रति 1,000 जीवित जन्मों पर इंगित की जाती है।

Important Links

Join WhatsApp Group

Click Here

Join Telegram Group

Click Here

Check Other Articles

Click Here

Daily Current Affairs

Click Here

National Current Affairs

Click Here

International Current Affairs

Click Here

Top Post Ad

Below Post Ad