Type Here to Get Search Results !

Breakthrough Prize 2023 के विजेताओं की घोषणा की गई

हाल ही में Breakthrough Prize 2023 ऐसे व्यक्तियों को दिया गया है जिनके द्वारा वैज्ञानिक विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दिया था।

Breakthrough Prize 2023

मुख्य बिंदु 

  • ब्रेकथ्रू पुरस्कार तीन श्रेणियों – गणित, मौलिक भौतिकी तथा जीवन विज्ञान के आधार पर दिए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार हैं।
  • ये पुरस्कार इन सभी क्षेत्रों में वैज्ञानिक उन्नति को महत्त्व देते हैं।
  • यह पुरस्कार 2010 के अंदर सिलिकॉन वैली उद्यमियों के एक ग्रुप – मिलनर (उद्यम पूंजीपति), मार्क जकरबर्ग तथा उनकी पत्नी प्रिसिला चान व गूगल के सर्गेई ब्रिन की ओर से गठित किया गया था।
  • इस पुरस्कार के विजेता रहने वालों को पुरस्कार राशि के रूप में हर एक को 3 मिलियन अमरीकी डालर दिए जाते हैं, जो नोबेल पुरस्कार विजेताओं को दिए जाने वाले 1 मिलियन अमरीकी डालर से ज्यादा है।

विजेता 

जीवन विज्ञान: क्लिफोर्ड ब्रैंगविन तथा एंथोनी हाइमन को सेलुलर संगठन के एक न्यू तंत्र की खोज हेतु पुरस्कार दिया गया था। डेमिस हसाबिस तथा जॉन जम्पर को अल्फाफोल्ड के विकास हेतु सम्मानित किया गया था, जो कि प्रोटीन की संरचना की भविष्यवाणी करता है। नार्कोलेप्सी के कारणों की खोज हेतु इमैनुएल मिग्नोट तथा मसाशी यानागिसावा को भी पुरस्कार मिला था।

गणित: येल विश्वविद्यालय के डैनियल स्पीलमैन को सैद्धांतिक कंप्यूटर विज्ञान तथा गणित में विभिन्न खोजों हेतु मान्यता मिली थी। वे 2006 से येल विश्वविद्यालय के अंदर अनुप्रयुक्त गणित तथा कंप्यूटर विज्ञान के प्रोफेसर हैं।

मौलिक भौतिकी: क्वांटम सूचना में उनके शोध हेतु चार्ल्स बेनेट, गाइल्स ब्रासर्ड, डेविड ड्यूश तथा पीटर शोर द्वारा पुरस्कार साझा किया गया था।

Important Links

Join WhatsApp Group

Click Here

Join Telegram Group

Click Here

Check Other Articles

Click Here

Daily Current Affairs

Click Here

National Current Affairs

Click Here

International Current Affairs

Click Here

Top Post Ad

Below Post Ad